Gadar को लेकर सनी देओल ने किया शॉकिंग खुलासा, फिल्म रिलीज़ से पहले इंडस्ट्री ने किया था ऐसा बर्ताव
नई दिल्ली। Gadar 2 Actor Sunny Deol At The Kapil Sharma Show: सनी देओल की गदर 2 रिलीज के नजदीक पहुंच रही है। इस बीच फिल्म की स्टारकास्ट भी जोर-शोर से प्रमोशन कर रही है। अब गदर 2 के लीड एक्टर्स अमीषा पटेल और सनी देओल द कपिल शर्मा शो में पहुंचे। कपिल शर्मा संग गदर 2 ने जमकर Celebrity Escort Service in Udaipur मस्ती की और दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। अब शो के कई सारे प्रोमो वायरल हो रहे हैं। शो में सनी देओल की एंट्री के साथ ही कपिल ने उनसे एक मजेदार सवाल पूछा। कपिल किया मजेदार सवाल (Kapil did a funny question) द कपिल शर्मा शो के सेट पर सनी देओल तारा सिंह के गेटअप में पहुंचे। वहीं, अमीषा पटेल पिंक कलर की साड़ी में पहुंची। Udaipur Celebrity Escorts Service एक्टर की एंट्री के साथ ही होस्ट ने उनसे पहला सवाल पूछते हुए कहा, "सनी पाजी आप हर जगह तारा सिंग के लुक में जा रहे हैं, तो अर्चना जी पूछ रही थीं कि आप आज यहां अपनी कार में आए हैं या ट्रक चलाकर आए हैं।" पीछे नहीं हटे सनी पाजी (Sunny paji did not back down) इस पर सनी देओल ने अर्चना ...