Gadar को लेकर सनी देओल ने किया शॉकिंग खुलासा, फिल्म रिलीज़ से पहले इंडस्ट्री ने किया था ऐसा बर्ताव
नई दिल्ली। Gadar 2 Actor Sunny Deol At The Kapil Sharma Show: सनी देओल की गदर 2 रिलीज के नजदीक पहुंच रही है। इस बीच फिल्म की स्टारकास्ट भी जोर-शोर से प्रमोशन कर रही है। अब गदर 2 के लीड एक्टर्स अमीषा पटेल और सनी देओल द कपिल शर्मा शो में पहुंचे।
कपिल शर्मा संग गदर 2 ने जमकर Celebrity Escort Service in Udaipur मस्ती की और दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। अब शो के कई सारे प्रोमो वायरल हो रहे हैं। शो में सनी देओल की एंट्री के साथ ही कपिल ने उनसे एक मजेदार सवाल पूछा।
कपिल किया मजेदार सवाल (Kapil did a funny question)
द कपिल शर्मा शो के सेट पर सनी देओल तारा सिंह के गेटअप में पहुंचे। वहीं, अमीषा पटेल पिंक कलर की साड़ी में पहुंची। Udaipur Celebrity Escorts Service एक्टर की एंट्री के साथ ही होस्ट ने उनसे पहला सवाल पूछते हुए कहा, "सनी पाजी आप हर जगह तारा सिंग के लुक में जा रहे हैं, तो अर्चना जी पूछ रही थीं कि आप आज यहां अपनी कार में आए हैं या ट्रक चलाकर आए हैं।"
पीछे नहीं हटे सनी पाजी (Sunny paji did not back down)
इस पर सनी देओल ने अर्चना की ओर इशारा करते हुए कहा, "मुझे लगा इन्हें भी ले जाना है तो ट्रक सही रहेगा। एक्टर का जवाब सुन ऑडियंस हंस-हंस कर लोटपोट हो गई।"
सनी पाजी की बात पर बजी जोरदार तालियां (Loud applause rang on Sunny Paji's talk)
कपिल शर्मा ने गदर 2 को लेकर बात करते हुए आगे सनी पाजी से फिल्म से उनके जुड़ाव के बारे में पूछा। इस पर उनके जवाब ने सभी को चौंका दिया। उन्होंने बताया कि जब गदर रिलीज हुई थी, तब हर किसी Udaipur Escort Agency ने उनसे कहा था कि ये फिल्म नहीं चलेगी, क्योंकि ये एक पंजाबी फिल्म है। हालांकि, दर्शकों को फिल्म बेहद पसंद आई थी। सनी देओल के इस कमेंट पर शो में मौजूद दर्शकों ने जोरदार तालियां बजाई।
क्या बोले एक्टर ? (What did the actor say?)
सनी देओल ने कहा, "एक्साइटेड हूं, लेकिन घबराहट भी है। जब फिल्म रिलीज हुई थी, तब इंडस्ट्री में हर कोई. Hifi Escorts in Udaipur (अंगूठे से नीचे की ओर इशारा करते हुए), लेकिन जिस तरह से लोगों ने फिल्म को सपोर्ट किया, हर कोई बदल गया।"
कब रिलीज होगी फिल्म ? (When will the film be released?)
गदर 2 साल 2001 में आई फिल्म गदर एक प्रेम कथा का सीक्वेल है। इस फिल्म में एक मुस्लिम लड़की और एक सिख लड़के की लव स्टोरी दिखाई गई थी। दोनों फिल्मों का डायरेक्शन अनिल शर्मा ने किया है। Best Escort Service in Udaipur गदर में सनी देओल और अमीषा पटेल के साथ उत्कर्ष शर्मा लीड रोल में है। फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी।
Comments
Post a Comment