Parineeti Chopra और राघव चड्ढा के रिसेप्शन से जुड़ी बड़ी अपडेट आई सामने, जानिए- कहां होगी पार्टी? फूड टेस्टिंग के लिए पहुंचे थे पैरेंट्स

 


नई दिल्ली। Parineeti Chopra Raghav Chaddha Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आप नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने मई में एक-दूसरे संग सगाई की थी। सगाई के बाद ये कपल लगातार चर्चा में हैं। फैंस अब इस कपल की शादी का इंतजार कर रहे हैं। आए दिन दोनों की शादी को लेकर अपडेट सामने आते रहते हैं।

कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि Call Girls Service in Udaipur दोनों अक्टूबर में शादी के बंधन में बंध सकते हैं तो वहीं कई मीडिया रिपोर्ट्स में कपल की वेडिंग लोकेशन को लेकर कई खबरे सामने आई। वहीं इस कपल के वेडिंग रिसेप्शन को लेकर खबर सामने आई हैं।

दिल्ली में नहीं होगा इस कपल का रिसेप्शन (There will be no reception of this couple in Delhi)

रिपोर्ट के मुताबिक, शादी के बाद परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा अपना ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन देने का प्लान कर रहे हैं। Udaipur Call Girls कहा जा रहा है कि ये कपल 2 नहीं बल्कि एक रिसेप्शन देने की प्लानिंग में है। ये कपल गुरुग्राम के 'द लीला एम्बियेंस गुरुग्राम होटल' में रिसेप्शन प्लान करने का सोच-विचार कर रहा है। वहीं ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि परिणीति और राघव के पेरेंट्स हाल ही में फूड टेस्टिंग के लिए होटल गए थे।  

फूड टेस्टिंग के लिए पेरेंट्स पहुंचे होटल (Parents reached hotel for food tasting)

पहले ऐसी खबर थी कि इन दोनों के पेरेंट्स फूड टेस्टिंग के लिए शुक्रवार को 7 बजे पहुंचेंगे, लेकिन बाद में टाइम को 9 बजे तक दिया गया। इसके बाद दोनों कपल के पेरेंट्स ने फूड टेस्टिंग की लेकिन इस दौरान परिणीति और राघव नहीं दिखाई दिए। खबरों की मानें तो फूड टेस्टिंग के लिए काफी बड़ा मेन्यू था। 

इससे पहले खबर आई थी कि दोनों उम्मेद भवन में सात फेरे ले सकते हैं। बीते दिनों इस कपल को राजस्थान एयरपोर्ट पर Best Escort Service in Udaipur स्पॉट किया गया था, जिसके बाद से अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों उम्मेद भवन में शादी कर सकते हैं। बता दें, इसी जगह प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की भी शादी हुई थी।

गोल्डन टेंपल पहुंचा था ये कपल (This couple had reached the Golden Temple)

बीते दिनों ये कपल अमृतसर के गोल्डन टेंपल में माथा टेकने पहुंचा था। दोनों ने भक्तों के साथ मिलकर सेवा भी की थी। Escorts Service in Udaipur राघव और परिणीति ने इस दौरान लंगर के बर्तन धोए थे।

Comments

Popular posts from this blog

शादीशुदा हैं Ileana D'Cruz? प्रेग्नेंसी के ऐलान से पहले ही की थी गुपचुप शादी !! जानें मिस्ट्री मैन का नाम

Gadar को लेकर सनी देओल ने किया शॉकिंग खुलासा, फिल्म रिलीज़ से पहले इंडस्ट्री ने किया था ऐसा बर्ताव